spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Monday, December 4, 2023

बाजपुर। जल संस्थान कार्यालय में तैनात एई व जेई के बीच आपसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और उनमें जमकर लाठी-डंडे चल निकलने। मारपीट के दौरान कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी चपेट में आ गई, जिससे उसके एक हाथ में डंडा लगने से वह चोटिल हो गई। आनन-फानन में ही घायल हो उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया है। इस घटना के कारण जल संस्थान कार्यालय में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

मामूली बात पर हुआ विवाद
शहर के बाहरी छोड़ पर नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग किनारे जल संस्थान का कार्यालय है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जेई प्रेम सिंह नैनवाल व एई बदरे आलम के बीच बाहर बरामदे में कुर्सी रखने को लेकर कहासुनी हो गई जिसमें देखते ही देखते बात बढ़ी तो उनमें हाथापाई होने लगी और दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे। घटना के चलते कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इसी बीच कार्यालय में दरवाजे के पास कुर्सी पर बैठी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी गुलैंची देवी पत्नी स्व.सुरेश चंद्र मारपीट की चपेट में आ गई जिसमें उसके एक हाथ में काफी चोटें आई हैं। घायल को कार्यालय में ही तैनात अन्य कर्मचारियों ने निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।

एक-दूसरे पर आरोप लगाकर दी तहरीर
वहीं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीरें दे दी हैं जिसमें सहायक अभियंता बदरे आलम ने जेई पर शराब का सेवन करके कार्यालय आने व टोकाटाकी करने पर उनकी जाति को इंगित करते हुए अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं जेई ने भी एई बदरे आलम पर अधिकारी होने कर रौव दिखाते हुए कर्मचारियों को डराने-धमकाने व जबरदस्ती बाहर रखी कुर्सी मेज हटवाने का आरोप लगाया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं हुआ था। अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: