देहरादून : आंदोलन करने वाले सीधे बर्खास्त होंगे- तीरथ सिंह रावत राज्य में कोरोनावायरस के दौरान किसी भी कर्मचारी ने हड़ताली आंदोलन में भाग लिया तो तत्काल उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी निकाले जाने वाले कर्मचारियों के स्थान पर नई भर्ती की जाएगी आंदोलन पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई अलग से होगी|
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए चिकित्सा एवं आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत कार्यरत कोई भी कर्मचारी हड़ताल या आंदोलन करता है|

तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा है कि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत सभी कर्मचारियों से अपेक्षा है कि इस महा संकटकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन करें ईमानदारी से करें ऐसा करने की स्थिति में हड़ताल और आंदोलनरत कर्मचारियों को सेवा से हटाते हुए नई नियुक्तियों की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं|

आपके पास ही है कोरोना की असली दवाई, जानिए क्या है वो दवा- डॉ उमा कुमार