उप निरीक्षक नरेश राठौड़ ने पहले कोरोना को हराया फिर डोनेट किया प्लाज़्मा, उत्तराखंड में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है प्रदेश के हर कोने में कोराना ने अपनी दस्तक दे दी है|
आज प्रदेश के अंदर हर तीसरा इंसान कोरोना पॉजिटिव है तो इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस के काफी सिपाही कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं लेकिन उत्तराखंड पुलिस के हौसले आज भी बुलंदियों को छू रहे उत्तराखंड पुलिस के कर्मचारी प्लाज्मा डोनेट करने में पीछे नहीं हट रहे हैं |

और मरीज की जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं ऐसा ही एक वाकया आज श्री संजय रावत आई0एम0ए0 ब्लड बैंक देहरादून ने द्वारा फ़ोन उ0नि0 नरेश सिंह राठौड़ , प्रभारी साईबर सेल देहरादून से सम्पर्क किया जिन्होंने कुछ समय पहले ही कोरोना से लड़कर अपनी ड्यूटी ज्वाइन किया है।

अवगत कराया कि जोलीग्रांट अस्पताल में मरीज मयंक उम्र 30 वर्ष को ब्लड ग्रुप बी पोसिटिव के बल्ड/प्लाज्मा की बहुत जरूरत है जिस पर उ0नि0 द्वारा तत्काल IMA ब्लड बैंक पहुंचकर अपना एंटीबॉडी टेस्ट कराकर 1 यूनिट ब्लड/प्लाज्मा दिया गया जिससे मरीज मयंक को तत्काल राहत मिली ।

आपको बता दें उप निरीक्षक नरेश राठौड़ उत्तराखंड पुलिस के जांबाज अधिकारियों में से एक है उत्तराखंड के अंदर वह अपने कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं और आम जनमानस की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहते हैं ।

नागरिक चिकित्सालय खटीमा में कोविड अस्पताल केयर सेंटर का शुभारंभ