देहरादून :उत्तराखंड पुलिस का ‘मिशन हौंसला’ बन रहा संजीवनी, प्रशासन की बड़ी पहल कोविड की दूसरी लहर के मध्यनजर उत्तराखण्ड राज्य में लगे कोरोना कर्फ्यू के कारण देहरादून बाजार पूर्णतः बन्द होने से ट्रेनो से आवागमन करने वाले रेल यात्रियो के समक्ष जिसमें खासकर छोटो बच्चो को खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो रही है|

जिसको दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड महोदय व्दारा चलाये गये (मिशन हौसला) के तहत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय के मार्ग दर्शन में थाना जी0आऱ0पी0 देहरादून के प्रभारी उ0नि0 अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना जी0आर0पी0 देहरादून व्दारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी थाना जी0आऱ0पी0 देहरादून में नियुक्त अधि0 कर्मचारियो व्दारा स्वेच्छा से अनुदान एकत्र कर थाना जी0आऱ0पी0 देहरादून के कर्मचारी बैरक में भोजनालय की व्यवस्था कर थाने पर नियुक्त महिला कर्मचारी द्वारा भोजन बनवाकर लंच पैकट तैयार किये गये |

तथा ट्रेनो से आवागमन करने वाले कुल 92 यात्रियो का लंच पैकेट एव पानी के बोतल वितरित की गयी है जी0आऱ0पी0 देहरादून पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही की रेलवे अधिकारियो व्दारा आम जन एवं रेल यात्रियों द्वारा काफी प्रंशसा की गयी।

कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर ने अपना ऑक्सीजन सिलेंडर देकर बचाई मरीज की जान

डीजीपी अशोक कुमार ने की अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक