spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Sunday, June 4, 2023

नई दिल्ली। पांच बार का विजेता मुंबई इंडियंस सातवीं बार और गत विजेता गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को ताल ठोकने उतरेंगे। क्वालिफायर-2 का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात को क्वालिफायर-वन में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रन से बड़ी शिकस्त दी थी। इस जीत से मुंबई के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। दोनों टीमें अब तक आईपीएल में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। एक बार गुजरात ने तो दो बार मुंबई ने जीत हासिल की। ऐसे में रोहित की पलटन का पलड़ा भारी है।

आज होने वाले मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार की टक्कर गुजरात के दिग्गज स्पिनर राशिद खान से देखने को मिल सकती है। दरअसल, राशिद खान के सामने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के आंकड़े विपरीत हैं। रोहित राशिद की गेंदों पर छह पारियों में चार बार आउट हुए हैं, लेकिन सूर्यकुमार ने गुजरात के इस स्पिनर के सामने आईपीएल में बिना आउट हुए 47 गेंदों में 67 रन बनाए हैं। वहीं, गुजरात को अपने कप्तान हार्दिक से काफी उम्मीदें होंगी। आईपीएल 2023 में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने आठ पारियों में 40 के औसत से रन बनाए हैं, लेकिन नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए वह संघर्ष करते दिखे हैं। इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पांच पारियों में 11.4 की औसत से रन बनाए हैं।

आईपीएल के पिछले सीजन में अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहने वाली मुंबई की टीम का मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोफरा आर्चर की गैरमौजूूदगी में क्वालिफायर-2 में पहुंचना हैरान करने वाला हो सकता है, लेकिन रोहित शर्मा की टीम ने यह दिखा दिया कि आईपीएल में उनकी टीम का शानदार इतिहास उनमें किसी भी परिस्थिति से ऊपर उठाने का जज्बा भर सकता है। शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में मुंबई को आकाश मधवाल के रूप में जहां नया हीरो मिल गया है वहीं गुजरात का भरोसा अब तक 722 रन बना चुके शुभमन गिल होंगे।

मुंबई के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अब तक उन्हें अच्छी शुरुआत दी है। सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है। सूर्या ने गुजरात के ही खिलाफ आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया। ग्रीन भी हैदराबाद के खिलाफ शतक लगाकर सही मौके पर फॉर्म में आए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ महत्वपूर्ण 41 रन बनाए। मुंबई ने इस सीजन में सबसे ज्यादा बार दो सौ या उससे ज्यादा के लक्ष्य को भी हासिल किया है। पीयूष चावला 21 विकेट लेकर इस सीजन में अपनी भूमिका को सही तरह से अंजाम दे रहे हैं।

गुजरात का सबसे बड़ा सहारा शुभमन गिल बन गए हैं। 15 मैच में 55.53 की औसत से बनाए गए उनके 722 रन के बाद सबसे अधिक 301 रन विजय शंकर ने बनाए हैं। दोनों के बीच 421 रन का बड़ा फर्क है। यह अंतर साफ बतलाता है कि इस सीजन में गुजरात की बल्लेबाजी शुभमन के इर्द-गिर्द घूमती रही है। वह इस सीजन में दो शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। शुक्रवार को वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फाफ डुप्लेसिस के 730 रन को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप भी हासिल कर सकते हैं। गुजरात की सफलता में 26 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी और 25 विकेट ले चुके राशिद खान की भूमिका रही है। गुजरात को अपने समर्थकों के बीच अहमदाबाद में भी खेलने का फायदा मिलेगा।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन/अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी। (इम्पैक्ट सब- जोश लिटिल/यश दयाल)

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन/नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला,  जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: