हरिद्वार :उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर बचा रहे मरीजो की जान, कर रहे प्लाज़्मा दान |पुलिस द्वारा दो अलग अलग मामलों में मानव सेवा कर अपने मानवीय पक्ष को पुनः उजागर किया है।
फायरमैन संतोष द्वारा प्लाज़्मा दान कर बचाई जिंदगी|

आज दिन मे माँ गंगे ब्लड सेंटर द्वारा फायरमैन संतोष (फायर स्टेशन सिडकुल) को फोन आया कि आरोग्यम चिकित्सालय हरिद्वार में एडमिट एक मरीज जिसे तत्काल A+ प्लाज़्मा की आवश्यकता है। कहीं व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

जिसपर संतोष द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति से संपर्क कर बिना देरी किये माँ गंगे ब्लड सेन्टर में जा कर उक्त व्यक्ति के जीवन को बचाने हेतु अपना प्लाज़्मा डोनेट किया।

SSI कनखल द्वारा उपलब्ध कराया रेमडेसीवर इंजेक्शन

वहीं दूसरे मामले में आज SSI कनखल राजेन्द्र सिंह रावत को शिवकुमार शर्मा निवासी- देहरादून ने फोन से सूचना दी कि उनकी पत्नी बंगाली अस्पताल कनखल हरिद्वार में भर्ती है। जिन्हें रेमडीशिविर इंजेक्शन की तत्काल आवश्यकता है। लेकिन लाख प्रयास के बाद भी उन्हें इंजेक्शन नहीं मिल रहा है।

SSI राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा व्यक्तिगत प्रयास करते हुए लगातार हर संभावित दुकान में पता कर, सम्पर्क कर रेमडेसीवर इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में जानकारी की गयी और आखिरकार इंजेक्शन उपलब्ध कराया। शिवकुमार शर्मा जो ये सब देख रहे थे, उस समय तो इंजेक्शन लेकर चले गए पर कुछ घंटो बाद स्वयं थाने आकर उन्होंने ssi राजेन्द्र सिंह के साथ साथ हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होने सिर्फ इतना कहा – ” मैने तो सिर्फ एक फोन किया था और आपने…”

हरिद्वार पुलिस – बस एक काॅल की दूरी
डीजीपी अशोक कुमार ने की अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक