देहरादून :पूरे उत्तराखंड में रात का कर्फ्यू लागू , हाई अलर्ट कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य ने पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया है कर्फ्यू रात 10:30 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा शुक्रवार से प्रदेश में सभी सार्वजनिक वाहन बस विक्रम ऑटो रिक्शा आदि 50% क्षमता के साथ चलेंगे सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट्स बार और जिम का संचालन भी आधी क्षमता के साथ होगा प्रदेश भर में सभी कोचिंग संस्थान स्विमिंग पूल और स्पा सेंटर को पूर्णता बंद कर दिया गया है मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने गुरुवार शाम नई s.o.p. जारी की है।

राज्य में टूटे सारे रिकॉर्ड

राज्य में गुरुवार को कोरोनावायरस आरे रिकॉर्ड तोड़ डाले पिछले 24 घंटे में 2220 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है इससे पहले 19 सितंबर 2020 को 2078 कोरोना वरीज मिले थे एक्टिव मरीजों की संख्या के मामले में भी गुरुवार को नया रिकॉर्ड बन गया राज्य में अभी 12484 मरीज है जबकि 20 सितंबर 2020 को राज्य में 12 465 एक्टिव मरीज थे।
