0-फीफा वर्ल्ड कप 2022
नईदिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप का खुमार लोगों पर पिछले एक महीने से छाया हुआ है, और लोग लगतार मैच देख रहे है। लेकिन अब फीफा वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और उसकों उसकी दो फाइनल टीमें मिल गई जो इस खिताब के लिए 18 दिसंबर को आमने सामने होंगी। जी हां ये दोनों टीमें है अर्जेंटीना और फ्रांस। इन दोनों टीमों को ही फाइनल खेलना है।
अब बात करले इन दोनों टीमों के स्टार खिलाडिय़ों के बारे में तो इनमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी है जो अपने अनुभव से लबरेज है और ये उनके लिए ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है ऐसे में वो चाहते है की इस बार उनकी टीम इस कप को जीते।वही बात करले फ्रांस की तो फ्रांस तो वैसे ही पिछले बार का वर्ल्ड चैपिंयन है और उसके पास ऐसा खिलाड़ी है जो रफ्तार को मात देता है, और उसका नाम है एमबापे। एमबापे रफ्तार के मामले में बहुत तेज है और वो अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी है। ऐसे में खिताबी मुकाबले में मेसी और एमबापे के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।