खटीमा में सनातन धर्मशाला में कोविड 19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ, भारत विकास परिषद खटीमा द्वारा सनातन धर्मशाला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खटीमा के सहयोग से आयोजित कोविड 19 टीकाकरण शिविर (27 और 28 अप्रैल 2021 प्रातः 10 बजे से) का शुभारंभ किया।

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग करे और सरकार के दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। खुद भी बचें तथा दूसरों को भी बचाएँ क्योंकि सुरक्षा ही बचाव है।
वही खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना की स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क में हूं और उत्तराखंड के आमजन को हर संभव मदद मिले इस का भरसक प्रयास हमारे माध्यम से किया जा रहा है उन्होंने उत्तराखंड के आम जनता से अपील की है कि कोरोनावायरस के लिए हम सभी को सचेत रहना है|
क्योंकि राज्य के अंदर स्थिति बहुत चिंताजनक है राज्य के हर अस्पताल में हमारे कोरोना योद्धा के रूप में जो चिकित्सक काम कर रहे हैं उनका मैं अभिनंदन करता हूं जो दिन रात देश सेवा में लगे हुए हैं

बजाज कैपिटल कंपनी ने अपने संस्थानों को कराया सैनिटाइज