देहरादून : उत्तराखंड में सस्ता होगा शहर के बाहरी क्षेत्रों में नक्शा पास कराना | राज्य में विकास प्राधिकरण के अधीन शहर से सटे इलाकों में नक्शा पास कराना सस्ता होगा अभी शहरों के मुकाबले बाहरी क्षेत्रों में सब डिविजनल शुल्क ज्यादा है आवास विभाग सब डिविजनल शुल्क खत्म करने जा रहा है भवनों का नक्शा पास कराने के लिए अभी विभाग प्राधिकरण को मानचित्र सब डिवीजनल विकास उप सुपर विजन आदि शुल्क वह लेबर सेस अलग-अलग देना होता है अब विभाग यह शुल्क खत्म कर एक शुल्क तय कर रहा है|
https://ply.gl/com.tbi.shorvimart
इससे शहर से सटे क्षेत्रों में नक्शे पास कराना सस्ता हो जाएगा इसमें बड़ा फर्क सब डिविजनल शुल्क खत्म करने से पड़ेगा प्राधिकरण तर्क देता है कि बाहरी क्षेत्रों के विकास पर ज्यादा खर्च आता है ऐसे में वहां सब डिविजनल शुल्क सर्किल रेट से 5% तक वसूला जाता है विकसित क्षेत्रों में यह 1 फीसद ही है सचिव आवास शैलेश बगौली ने कहा शुल्क निर्धारण प्रक्रिया सरल कर रहे हैं इससे शुल्क कम होने की उम्मीद है|

[url=https://newfasttadalafil.com/]Cialis[/url] Symptoms unilateral facial anhidrosis no sweating ptosis and miosis e. Cialis Rowejg Keflex Is Making Me Itch Nswuyp https://newfasttadalafil.com/ – Cialis Modvfl ECG findings Irregularly irregular rhythm irregular RR intervals and excessively rapid series of tiny erratic spikes on ECG with a wavy baseline and no identifi able P waves e.