spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Monday, October 2, 2023

मध्यप्रदेश। हरदा जिले में एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में आरक्षक रेलवे स्टेशन के बाहर नशे में धुत दिख रहा है। हरदा एसपी मनीष अग्रवाल ने वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। एसपी का कहना है कि कुछ समय पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था। उसके बाद उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।

हरदा पुलिसलाइन में पदस्थ आरक्षक का नाम सुशील मांडवी बताया जा रहा है। मामला शुक्रवार शाम रेलवे स्टेशन के पास का है। शाम पांच बजे के करीब मांडवी एक अन्य के साथ नशे में धुत था। दूसरे युवक के उकसाने पर मांडवी ने अपनी वर्दी तक उतार दी। यह देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और वीडियो बनाने लगी। सुशील को वारंट लेकर टिमरनी थाना भेजा गया था, लेकिन वह टिमरनी थाना नहीं पहुंचा। रेलवे स्टेशन के पास नशे में धुत होकर हंगामा करने लगा।वायरल वीडियो में आरक्षक जमीन पर लोट लगा रहा है तो कभी बेंच पर बैठा है। उसका साथी उसे वर्दी का सम्मान करने की बात कहता है तो वह वर्दी उतारकर फेंक देता है। हरदा के एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने कहा कि आरक्षक का मानसिक संतुलन सही नहीं है। हालांकि, नशे में हंगामा करने की वजह से उसे सस्पेंड किया गया है।

हरदा एसपी के मुताबिक मांडवी दो साल पहले छीपाबड़ पुलिस थाने में पदस्थ था। उस समय इसका एक्सीडेंट हुआ था। इसका उपचार भोपाल और नर्मदापुरम के अस्पताल में हुआ। इसके बाद वह मानसिक संतुलन खो बैठा है। खुद पुलिस अधीक्षक ने भी इसकी काउंसलिंग की। इसका भी फायदा नहीं हुआ। वर्दी पहनकर शराब के नशे में धुत नजर आने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके आधार पर मेडिकल कराया गया। शराब का नशा होने की पुष्टि हुई है। इस कारण आरक्षक को सस्पेंड किया गया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: