देहरादून: देहरादून के बड़ोंवाला स्थित ईस्टर्न आर्क सोसाइटी में धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार ।
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्यार का पर होली होली के पर्व पर पूरे रीति रिवाज और हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया

हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का त्योहार
बच्चे महिलाएं बुजुर्ग नौजवान भी इस त्यौहार को बहुत ही हर्ष के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए नजर आए, तमाम तरह के रंग बिरंगे गुलाल पिचकारी और रंगों से सराबोर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए वेहर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स के ऊपर रंग डालते हुए और गुलाल लगाते हुए नजर आए तो वहीं महिलाएं और नौजवान भी एक दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आए तो वही डीजे की धुन पर थिरकते भी नजर आए इसी दौरान सभी लोगों ने अपने अपने स्थान पर अनेक प्रकार के मिष्ठान खिलाकर बधाई दी.
होली के अवसर पर गाए जाने वाले तमाम तरह के संगीत वहां भी इस अवसर पर गहरी धूम दिखाई दी जिस पर महिला और रंग बिरंगी रंग रंगे बच्चे तो काफी उत्साहित दिखे और नाचते गाते दिखाई दिए.

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के अंदर कोरोना की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है और ऐसी स्थिति में हम सभी को कोरोना की जो गाइडलाइन है उसके अनुसार ही हमें कार्य करना है और बहुत ही सावधानी के साथ इस पर्व को मनाए यह पर्व हमें एकजुटता का संदेश देता है आपसी भेदभाव को भुला कर आपसी सद्भाव के साथ इस पर्व को सभी एक साथ मनाएं ।