देहरादून :जीआरपी निरीक्षक दिनेश कुमार कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन का मिशन हौसला जारी कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर राजधानी देहरादून में कर्फ्यू के दौरान सभी दुकाने पूर्णता बंद है तो वही उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला असहाय और आमजन के लिए संजीवनी साबित हो रहा है जिसमें प्रशासन आम जनता को राहत सामग्री और भोजन एवं अन्य पेय पदार्थ वितरण कर रहा है हालांकि जीआरपी देहरादून निरीक्षक दिनेश कुमार कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं |

जिसके चलते अभी उनको क्वारंटाइन कर दिया गया है तो वहीं उनकी टीम के 15 सिपाही भी कोरोना पॉजिटिव आ गए थे लेकिन क्वारंटाइन के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है जिससे वह स्वस्थ होकर अपनी जिम्मेदारी पर लौट आए हैं उत्तराखंड भास्कर से बात करते हुए जीआरपी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल में एसआई अनिल कुमार को द्वितीय इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्होंने बताया उत्तराखंड में कोरोनावायरस की भयंकर स्थिति को देखते हुए सभी स्टेशनों पर भोजनालय में भोजन के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को वितरण किए जा रहे हैं |
और जरूरी सामग्री भी दी जा रही है ऐसी स्थिति में उन्होंने कहा कि हमें बहुत ही सावधानी के साथ इस महामारी से संघर्ष करना है और उन्होंने आमजन से अपील की है 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, उन्होंने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का हर जनमानस को पूरी जिम्मेदारी के साथ अनुपालन करना है जिससे सभी सुरक्षित रहे |

आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस हमेशा से ही अपने रचनात्मक कार्यों से सुर्खियों में रही है जिसके चलते इस बार भी उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला सुचारू रूप से जारी है जिसमें असंख्य लोगों को उनकी मदद और राहत सामग्री वितरण की जा रही है और चिकित्सा सेवा भी प्रशासन द्वारा दी जा रही है
