हरिद्वार : हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के अंतर्गत श्री हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार के सारस्वत परिसर में स्थित “मृत्युंजयमंडपम्” में पूज्य “आचार्यश्री” जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज के पावन सान्निध्य में विश्व वन्दनीय संत पूज्य श्री मोरारी बापू जी के श्रीमुख से श्रीराम कथा के प्रथम दिवस की झलकियां !!

कथा का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा हुआ। तदनन्तर भारतीय संत परम्परा के शिखर पुरुष पूज्यपाद कार्ष्णि पीठाधीश्वर स्वामी गुरूशरणानन्द जी महाराज ने अपने आशीष उद्बोधन में कथा श्रवण की महत्ता, व्यासपीठ की गरिमा और सर्वोच्चता पर प्रकाश डाला।

प्रथम दिवस के कथा श्रवण हेतु योगऋषि पूज्य स्वामी रामदेव जी, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी महाराज, पूज्यनीया महामण्डलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अपूर्वानन्द गिरि जी, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द गिरि जी, किन्नर समूह की प्रमुख परम वन्दनीया लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी, उत्तराखंड भा.ज.पा. प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री मदन कौशिक जी, भारत माता मंदिर एवं समन्वय सेवा ट्रस्ट के सचिव आदरणीय श्री आई. डी. शास्त्री जी सहित बड़ी संख्या में सन्त-साधक एवं श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।