देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 25 अप्रैल 2021, की साइबर क्राईम अभियोग पंजीकृत |
वीरभद्र थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि उनको अज्ञात मोबाईल नम्बर धारक द्वारा कॉल कर स्वयं को टेलीकॉम कम्पनी से बताते हुये उनके मोबाईल सिम की KYC न होने के कारण मोबाईल नम्बर बंद होना बताया गया तथा KYC अपडेट कराने हेतु लिंक भेजा गया। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त पर विश्वास करते हुये दिये गये लिंक पर क्लिक कर अपने बैंक सम्बन्धी जानकारी दर्ज की गयी उनके खाते से कुल 49000/-(उनपचास हजार)रुपये धोखाधड़ी से निकासी कर ली गयी ।प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पित्थुवाला, थाना पटेलनगर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून, उत्तराखण्ड पर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराय गया कि उनकी फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी व्यक्ति से दोस्ती हुयी थी जिसके द्वारा गिफ्ट भेजने की बात कही गयी। इसके उपरान्त उन्हे एक अज्ञात मोबाईल नम्बर धारक द्वारा कॉल कर स्वयं को एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारी बताकर उपहार लेने हेतु टैक्स आदि के रुप में कुल 65000/- (पैसठ हजार) रुपये धोखाधडी से विभिन्न बैंक खातो में प्राप्त कर ठगी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

जाखन थाना राजपुर जनपद देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके बैंक खाते से बिना उनकी जानकारी के 74,500/- (चौहत्तर हजार पांच सौ) रुपये की निकासी धोखाधड़ी से की गयी है। प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

राजावाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून निवासी महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया जिसमे उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वयं को अमेजन का कर्मचारी बताते हुये अमेजन से शॉपिंग करने के कारण लॉटरी निकलने का बात कही गयी तथा उक्त को प्राप्त करने हेतु अमेजन से 5000/- रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदने हेतु कहा गया । उस पर विश्वास करते हुये शिकायतकर्ता द्वारा रु0 5000/- का गिफ्ट कार्ड खरीदा गया, इसके उपरान्त उक्त साईबर अपराधी द्वारा इनाम की राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान अपनी बातो के झांसे मे लेकर शिकायतकर्ता के तीन बैंक खातो से कुल 1,24,118/- (एक लाख चौबीस हजार एक सौ अठारह) रुपये की निकासी कर धोखाधड़ी की गयी । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये थाना साईबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

ध्यान रखे कि अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये किसी भी पेमेन्ट गेटवे /वॉलेट/मोबाईल एप्लीकेशन पर धनराशि प्राप्त करने हेतु कभी भी न तो QR कोड स्कैन करें, और न ही UPI पिन डालें ऐसा करने से हमेशा धनराशि आपके खाते से ही डेबिट होगी ।

किसी भी प्रकार के अन्जान लिंक पर क्लिक न करें ।

ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।
डीजीपी की कार्यवाही से वापस मिले पैसे
कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

कस्टमर केयर से बताकर फोन करने वाले व्यक्ति की बातो में न आये और न ही उसे अपने वॉलेट/बैक सम्बन्धी को जानकारी साझा करें ।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/
