देहरादून :DGP अशोक कुमार ने महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए, दिलवाई शपथ, आज गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे डीजीपी अशोक कुमार, एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

अशोक कुमार ने कहा कि महात्मा गाँधी जी जयन्ती को पूरा विश्व अन्तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाता है। महात्मा गाँधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा की ताकत को सभी को दिखाया गया है । जहाँ पूरे विश्व भर ने उनके विचारों से सीख ली है। उनके विचार हमेशा ही मूल्यवान रहेंगे और हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा है की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने हमारे समाज को बहुत बड़ी दिशा दशा देने का कार्य किया है उन्होंने हमेशा सच का रास्ता अपनाया है चाहे परिस्तिथि किसी भी रही हो उन्होंने हमेशा अहिंसा के रस्ते पर चलकर देश को नए आयाम दिए है|
तत्पश्चात अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन करने व धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, वी मुर्गेशन पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, उत्तराखण्ड सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
चारधाम यात्रा : श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए हाइकोर्ट से करेंगे अनुरोध – धामी