Dehradun: ट्रेन में सीट के लिए नहीं होगी वेटिंग, देहरादून से चलेंगी 24 कोच की रेल
देहरादून से 24 कोच की लंबी रेलों के चलने का रास्ता साफ होने जा रहा है। देहरादून से हरिद्वार के बीच चार स्टेशनों पर आधुनिक लूप लाइन तैयार की जाएगी। इनकी मदद से जहां यहां 24 कोच तक की रेल चलेगी।
देहरादून से 24 कोच की लंबी रेलों के चलने का रास्ता साफ होने जा रहा है। देहरादून से हरिद्वार के बीच चार स्टेशनों पर आधुनिक लूप लाइन तैयार की जाएगी। इनकी मदद से जहां यहां 24 कोच तक की रेलों के रुकने की व्यवस्था होगी। वहीं ट्रेनों को चलाना भी आसान हो जाएगा।
सचिवालय में परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकि की अध्यक्षता में रेलवे, वाइल्ड लाइफ बोर्ड और भारतीय वन्यजीव संस्थान के अधिकारियों ने रेल सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की। कुछ समय पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्रालय से राज्य में रेल सेवा के विस्तार और नई ट्रेन शुरू करने करने का अनुरोध किया था।
यह बैठक उसी के क्रम में थी। परिवहन सचिव ह्यांकि ने बताया कि वर्तमान में देहरादून स्टेशन की क्षमता बड़ी रेलगाडियों के स्तर की नहीं है। 17 से 18 कोच की रेल तो यहां रुक सकती हैं लेकिन 24 कोच की रेल के लिए फिलहाल व्यवस्था नहीं है। तय किया गया कि देहरादून से हरिद्वार के बीच दून, डोईवाला, हर्रावाला, कासरों आदि प्रमुख स्टेशनों का विस्तार किया जाए। रेल लाइन का आकार भी बढ़ाया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यदि यहां अतिरिक्त लूप लाइन तैयार हो जाएं तो समस्या हल हो सकती है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में भी ये लूपलाइन लाइन मददगार होंगी। एक तेज रफ्तार ट्रेन को समय पर गुजारने के लिए स्टेशन दूसरी ट्रेन को दूसरी सुरक्षित लाइन पर खड़ा रखा जा सकता है।