UKSSSC परीक्षाओं को लेकर सीएम ने लिया बड़ा फैसला, रद्द की जाएंगी गड़बड़ी वाली परीक्षाएं
इसे भी पढ़ें 👉अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की पुण्यतिथि के अवसर फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन, “2/1 गोरखा रेजीमेंट ने जीता मैच
इसे भी पढ़ें👉सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज,अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह सचिवालय में यूकेएसएससी में भर्ती घोटाले के मामले में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली l बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस की जांच में और तेजी लाने और दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी अवैध संपत्ति को जब्त करने और कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं l उन्होंने कहा कि जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरू की जाए और जो परीक्षाएं साफ-सुथरे ढंग से गतिमान है उन्हें सुचारू रूप से समय पर संपन्न कराया जाए l
सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में UKSSSC में भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के संज्ञान में आते ही इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जाँच के आदेश दिए जा चुके हैं।अब तक इस जाँच में कई दोषी जेल भी जा चुके हैं और आगे भी जाँच में दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्यवाही की जाएगी।
इसे भी पढ़ें 👉 सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज,अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर