हरिद्वार :मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने किया कोविड अस्पताल का शुभारंभ,प्रीपेड एम्बुलेंस सर्विस को दिखाई हरी झंडी|
उत्तराखंड सरकार एवं पतंजलि योगपीठ के संयुक्त प्रयासों से हरिद्वार में संचालित हो रहे 140 बेड की क्षमता के कोविड अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अस्पताल में 140 ऑक्सीजन बेड, 10 इमरजेंसी बेड और 4 वेंटिलेटर की व्यवस्था है। साथ ही हरिद्वार कोविड पोर्टल और प्री-पेड एंबुलेंस सर्विस का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

पतंजलि योगपीठ के सहयोग से संचालित होने वाले अस्पताल में स्टाफ, सफाई, ठहरने, भोजन, दवाओं इत्यादि की व्यवस्था भी पतंजलि योगपीठ द्वारा की जाएगी। इस कोविड अस्पताल का लाभ हरिद्वार के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी ले सकेंगे।

प्रदेश में वेंटिलेटर की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। आईडीपीएल ऋषिकेश में एवं सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 500- 500 बेड के 2 अस्थायी अस्पताल अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगे, जिसके लिए हमने डीआरडीओ के लिए 40 करोड़ जारी कर दिए हैं।

साथ ही हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन टैंक भी स्थापित किया जाएगा। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

DGP ने कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
