श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जी माजरा का वार्षिक उत्सव 3 व 4 अप्रैल 2021 को परम पूज्य गुरुदेव कर्मयोगी छुल्लकरत्न श्री105 समर्पण सागर जी महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
बता दे 3 अप्रैल 2021 सांय साढे सात बजे, दीप प्रज्वलन एंव भक्तामर दीप आराधना एंव भजन संध्या का आयोजन होगा वही 4 अप्रैल 2021 प्रातः 6.30बजे से, ध्वजारोहण किया जाएगा, तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा,नित्य नियम पूजन के पश्चात 8 बजे से भक्तामर जी विधान,तत्पश्चात प्रातः 9.30 बजे से श्री जी की शोभा यात्रा(पालकी द्वारा),10.30बजे आरती, अभिषेक किया जाएगा.

छुल्लकरत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज ने कहा कि गिरनार गौरव आचार्य श्री 108 निर्मल सागर जी महाराज एवं परम पूज्य समाधि सम्राट आचार्य 108 वासुपूज्य सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से वार्षिकोत्सव भक्तामर दीप आराधना भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 48 जोड़ों द्वारा भक्तामर मंडल विधान एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा

इसी दौरान समर्पण सागर महाराज ने कहा की भारत में बढ़ती कोरोना की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है ऐसी स्थिति में हमें खुद को बचाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसी के अनुरूप हम सभी को कार्य करना और सभी का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है ।