देहरादून : निभा रही है अपने सभी कर्तव्य को भली भांति कर रही है जनता की हरसंभव सहायता अलकनन्दा अशोक जहां एक तरफ डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार जी “द्वारा मिशन हौसला के तहत जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर,भोजन, इंजेक्शन निशुल्क प्राप्त कराया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ डीजीपी उत्तराखंड महोदय की धर्मपत्नी UPPWA अध्यक्ष डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया के व्यक्तिगत प्रयासों से इस कोरोना काल में कोरोना से संक्रमित लोगों को राहत पहुंचाने हेतु निशुल्क एंटीबॉडी चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन UPPWA अध्यक्ष डॉ0 अलकनंदा अशोक महोदया द्वारा किया गया ।

प्लाज्मा डोनेशन हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों का प्लाज्मा डोनेशन का डाटाबेस तैयार किया गया । जिससे कोरोना संक्रमित जरूरतमंदों को प्लाज्मा आसानी से मिल सके। व इस कोरोना महामारी में लोगों को अधिक से अधिक जीवनदान दिया जाये।

आयोजित कैंप में उपवा अध्यक्ष डा0 अलकनंदा अशोक महोदया द्वारा कैंप का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम अपना एंटीबॉडी चेकअप कराते हुए अन्य पुलिस बल व आम जनता का मनोबल बढ़ाया गया। महोदया द्वारा अपने विभागीय कार्यों व पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन के साथ साथ इस वैश्विक महामारी से पीड़ित आम जनता की सेवा हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाना उनके जज्बातों को प्रदर्शित करता है। महोदया द्वारा एक नए पहल करते हुए एंटीबॉडी टेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया , जिससे प्रेरित होकर आज पुलिस लाइन रुद्रपुर में 200 व्यक्तियों/ कर्मचारियों द्वारा अपनी एंटीबॉडीज चेक कराई गई जो की मानवता का जीता जागता उदाहरण है।

कैंप में जनपद के जितने भी कॉविड पॉजिटिव पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है एवं एंटीबॉडी हेतु प्राप्त दिन हो चुके हैं व अन्य सामान्य व्यक्तियों द्वारा जनहित में अपना एंटीबॉडी चेकअप कराया जा रहा है जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई जा सके|
कैंप में मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर/ 31 बटालियन कमांडेड श्रीमान ददनपाल जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आभा पाल/ पुलिस अधीक्षक अपराध /अधिकारीगण व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।
