देहरादून : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूंका नक्सलवादियों का पुतला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरादून महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बीजापुर छत्तीसगढ़ में भारतीय सेना के जवानों पर हुए नक्सली हमले के विरोध में नक्सलवादियों का पुतला फूंक डीएवी कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया|

आपको बतादें छत्तीसगढ़ के बीजापुर सुकमा की सीमा से सटे इलाके में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई जिसके दौरान भारतीय सेना के 22 जवान शहीद हो गए इनमें से 21 जवानों के पार्थिव शरीर मिल गए थे लेकिन सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के 1 जवान राकेश्वर सिंह मन्हास मुठभेड़ के बाद से ही लापता थे लापता जवान की तलाश जारी है तो वही कोबरा बटालियन ने अपने ऑपरेशन को और तेजी से बढ़ा दिया है|

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल कुमार ने इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया है तो वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और विभाग संगठन मंत्री विक्रम सुरेश चौहान ने शहीद के परिवारों के साथ विद्यार्थी परिषद सहानुभूति व्यक्त की इसी दौरान प्रदेश अध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि हम अपने वीर जवानों के अदम्य साहस और समर्पण और उनके शौर्य की सराहना करते हैं वीर जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा तो वही विभाग संगठन मंत्री विक्रम परस्वाण ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान हमारे लिए दिन-रात सीमा पर हमारी सुरक्षा करते हैं |
हम उनके शौर्य को नमन करते हैं वंदन करते हैं और इस देश के लिए जो उनका समर्पण बलिदान है उसको राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा इसी दौरान गढ़वाल छात्रा प्रमुख तानिया वालिया, विभाग संयोजिका हिमाक्षी, जिला सह संयोजिका मनीषा, सौरव कुमार प्रांत कार्यालय मंत्री मनीष राय, सागर तोमर ,राहुल चौहान, करण घागट, नवदीप, विपिन, गौरव, दयाल मनोरमा, समृद्धि, शिवानी पवन अभिजीत अंकित विकास ऋतिक आयुष आदि उपस्थित रहे|