हरिद्वार : जहां पर उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है तो वही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं ।
जहां एक तरफ पूरा प्रशासन महाकुंभ को लेकर अलर्ट पर है तो वही प्रशासन के कुछ पुलिस कर्मी लापरवाही करने से बिल्कुल भी नही चूक रहे है आपको बता दे हरिद्वार में एसएसपी ने सिटी राउंड के दौरान बड़ी लापरवाही पाई है जिसके चलते एसएसपी हरिद्वार को कर्मियों की ये हरकत बिल्कुल नागवांर गुजरी ।
वही रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी अनुपस्थित दिखाई दिए ।
बता दे जाम की समस्या पर सीपीयू प्रभारी को दी गई थी जानकारी जिसके चलते कोई भी ठोस कदम नहीं लिया गया तो वहीं एसएसपी को जब इस जानकारी का कोई रिस्पांस नहीं मिला तो एसएसपी ने बड़ा एक्शन ले लिया
जी हां एक इंस्पेक्टर दो दरोगा सहित 12 पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की गाज गिर गयी ।
निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल, उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर,
हे0कानि0 यातायात सुनील कुमार
कानि0 cpu अशोक कुमार,
कानि0 cpu विनोद चौहान,
कानि0 cpu पंकज रावत
कानि0 cpuअंकित थपलियाल
कानि0 cpuअमित कुमार
कानि0 cpuप्रशान्त मिश्रा
कानि0 cpu मुकेश पवार
कानि0 यातायात शेर सिंह। मीडिया सेल पुलिस कार्यालय जनपद हरिद्वार.
रिपोर्टिंग हितेश कुमार