70 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज, आखिरकार वह समय आ ही गया है , जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था । पिछले एक महीने से कुछ अधिक समय तक चला चुनावी संग्राम शनिवार शाम थम गया था और अब बारी मतदाता की है। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया देहरादून से अच्छी तस्वीरें आ रही है कई बूथों पर सुबह से ही लगी लंबी कतारें।
भाजपा ने आम जनता के साथ वादाखिलाफी करने का काम किया है – हीरा सिंह बिष्ट
बता दे की शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का पूरा मौका दिया जाएगा। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा। राज्य की सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सील कर दिया है। सभी पोलिंग पार्टियां, पोलिंग बूथों तक पहुंच गई हैं।उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए राज्य के 82.66 लाख मतदाता सभी 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
प्रदेश में शत-प्रतिशत हो मतदान:- काजल थापा
तो वही मतदाताओं में भी खूब उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से मतदाताओं की लम्बी लाइन बूथ पर लगी हुई है। मतदाताओं का साफ़ तौर पर कहना है की इस विकास प्रदेश की पहली प्राथमिकता है। और हम इस बार भी विकास के नाम पर वोट करेंगे|