Dehradun: ईस्टर्न आर्क सोसाइटी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
Independence Day : देशभर में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की धूम है और जनता के बीच भी 15 अगस्त को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर भी लाखों लोगों ने अपनी डीपी में तिरंगा भी लगाया है।
75 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ तिरंगे को फहराया गया |
वहीं देहरादून बड़ा वाला स्थित ईस्टर्न आर्क सोसाइटी सुमेरू बिहार में भी लोगों ने एकजुट होकर इस स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को तिरंगे का सम्मान करते हुए पूरे जोर-शोर से मनाया |
साथ ही सोसाइटी के छोटे बच्चों और सोसाइटी के कलाकारों ने अपनी कलाओं से सबका मन मोह लिया |
कार्यक्रम के दौरान सोसाइटी से विशाल त्यागी, पुनीत जैन, धर्मेंद्र शर्मा, गुंजन छाबड़ा, कपिल जोशी, मनीष गांधी, विजेंद्र, अनिल सिंह, हनीत डोडी, लवेश जैन, सनी, लकी, माधवी,कविता, इप्सिता मजूमदार व अन्य लोग उपस्थित रहे |