विधायक उमेश कुमार द्वारा रुड़की में बजाज कैपिटल की ब्रांच का किया गया उद्घाटन
राजेंद्र भंडारी कांग्रेस पार्टी विधायक ने बद्रीनाथ में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों पर उठाए सवाल
माननीय विधायक उमेश कुमार जी वह कंपनी के सीनियर जोनल मैनेजर विशाल त्यागी द्वारा रुड़की स्थित बजाज कैपिटल की ब्रांच का फीता काटकर उद्घाटन किया गया |
उद्घाटन के दौरान बजाज कैपिटल के सीनियर जोनल मैनेजर विशाल त्यागी, शिखा राणा (शाखा प्रबंधक) व अन्य स्टाफ मेंबर द्वारा उमेश कुमार जी को मोमेंटो भेंट स्वरूप दिया |
कंपनी के सीनियर जोनल मैनेजर विशाल त्यागी जी ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि बजाज कैपिटल सन 1964 से भारत में ग्राहकों को वित्तीय सलाह और सेवा प्रदान कर रही है और रुड़की में उनकी कंपनी को 11 साल हो गए हैं |उमेश कुमार जी ने इस मौके पर कहा कि ग्राहकों के विश्वास को कायम रखना किसी भी कंपनी के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए | ग्राहकों का विश्वास ही आपकी सफलता है |
उद्घाटन के दौरान कंपनी के कुछ ग्राहक भी शामिल रहे | हमें उनसे बात करने पर पता चला कि कंपनी द्वारा दी जा रही सर्विस से पूर्णता से संतुष्ट हैं और आगे भविष्य में भी किसी अन्य निवेश के लिए बजाज कैपिटल से ही सलाह लेना चाहेंगे|