डोईवाला केशवपुरी मे लगने वाले हाट बाजार मे गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर नगर पालिका ने की चालानी कार्यवाही
प्रदेश में समलैंगिक समानता को मिलेगा बढ़ावा
एंकर- डोईवाला नगर पालिका प्रशासन ने डोईवाला के केशवपुरी राजीव नगर में लगने वाले हाट बाजार में गंदगी व कूडा कचरा फैलाने वाले कई दुकानदारों के चालान काटे। डोईवाला नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सचिन रावत अपनी पूरी टीम के साथ डोईवाला के हाट बाजार में पहुंचे, जहां उन्हें देख हाट बाजार के दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदार दुकान छोड़ – छोड़ कर भागते नजर आए। सचिन रावत ने मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल को लेकर हाट बाजार मे छापेमारी की, और कई दुकानदारों को गंदगी फैलाते हुवे मौके पर ही पकड़ उनके चालान काटे। और हिदायत दी कि आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए।
इस दौरान डोईवाला नगर पालिका सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि केंद्र सरकार से निर्देश प्राप्त हुए थे कि, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाय, उसी को लेकर आज डोईवाला के हाट बाजार में कार्यवाही की गई है, जिसमें कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक तो देखने को नहीं मिली, पर गंदगी फैलाने वाले दस दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई है।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी- गणेश गोदियाल