राशन डीलर पर ग्रामीणों का गबन का आरोप।
एंकर – भगवानपुर के ग्राम सिकंदरपुर भैसवाल गांव के ग्रामीणों द्वारा आज एसडीएम भगवानपुर को ज्ञापन देकर बताया कि मई माह का फ्री वाला राशन इस बार पात्र लोगो को नही मिल पाया है।
तम्बाकू निषेध में जरूरी है गांवों की भागीदारीः एडमिरल डी.के. जोशी
उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उक्त राशन डीलर लोगों को नही देता। उन्होंने कहा कि राशन डीलर फ्री वाला राशन कभी कभी वो भी बहुत कम मात्रा में लोगों को देता है तथा लोगो के साथ अभद्र व्यवहार करता है। ग्रामीणों ने राशन डीलर की जांच कर उचित कार्यवाही करने की अपील की।
एसडीएम भगवानपुर ने बताया कि राशन इंस्पेक्टर से मिलकर दुकान की जांच की जाएगी। यदि कमी पाई गई तो ठोस कार्यवाही की जाएगी।