कावड़ यात्रा के लिए पुलिस और प्रशासन व्यवस्थाओं की जांच में जुटा
उत्तराखंड में जुलाई महीने से कांवड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। कोविड की वजह से दो साल बाद कांवड़ यात्रा होनी है, ऐसे में रिकॉर्ड कावड़िया उत्तराखंड पहुंचेंगे। चारधाम में हो रही अव्यवस्थाओं के बीच कांवड़ यात्रा का संचालन सरकार और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा।
चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर हो रही है यात्रियों के साथ धोखाधड़ी
सीएम धामी भी ये साफ कर चुके हैं कि इस बार कांवड़ यात्रा में कोई रोक-टोक नहीं रहेगी।ऐसे में पुलिस और प्रशासन को अपनी पुख्ता तैयारियां करनी होंगी। कांवड़ियों की भारी संख्या में आने की संभावनाओं पर अभी कमर कस लेना जरूरी होगा।
वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, जून में कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जनपदों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और हम पूरी तरह से तैयार हैं।