24 घंटे में तेज हवाओं संग बारिश के आसार, पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के गठजोड़ के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बार-बार मौसम का मिजाज बदल रहा है। सिंह के मुताबिक, राज्य के निचले व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हवाओं के चलने व दबाव से विंड सीयर की स्थिति बन रही है।
छह दिन में 20 तीर्थयात्रियों की मौत, बीमार व बुजुर्ग श्रद्धालुओं की जान पर भारी पड़ रही यात्रा
उन्होंने कहा कि इससे बार-बार बारिश देखने को मिल रही है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने व ओलावृष्टि की भी पूरी संभावना है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने की भी संभावना है। पिछले 10 दिन के भीतर राज्य के मैदानी व पर्वतीय इलाकों में कई बार मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला है। राज्य के मैदानी व पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही बारिश हुई है। मौसम के बदले मिजाज से गर्मी से भी लोगों ने राहत की सांस ली है।