स्यालीधार में सड़क पर पेड़ गिरने से एक घंटे तक रहा जाम
अल्मोड़ा। कोसी अल्मोड़ा रोड स्थित स्यालीधार में सड़क पर एक पेड़ गिरने से सोमवार को करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा और वाहनों की आवाजाही बाधित रही। पर्यटन सीजन होने के कारण इन दिनों इस सड़क पर वाहनों का दबाव भी काफी अधिक है।
रानीखेत आदि स्थानों को वाहनों के आनेजाने से भी इस सड़क पर भीड़ रहती है। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह को मामले की सूचना मिलने पर उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर आपदा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क से पेड़ हटाया जिससे यातायात सुचारु हुआ।