मिटटी की ढांग गिरने से युवक की मौत
किच्छा। रपटा पुल के पास शौच के लिए बैठे युवक के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्लास्टिक दुरुपयोग के बारे में जाना
जानकारी के अनुसार चार बीघा सिरौक्ली निवासी अकबर शाह का परिवार रपटा पुल के निकट गौला नदी से लगी यासीन की पालेज पर मजदूरी करता है। शनिवार सुबह अकबर का पुत्र मासूम अली (20) बाइक से शौच करने निकला लेकिन घर नहीं लौटा। काफी देर तक मासूम के न लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे।
काफी खोजबीन पर युवक का पता नहीं चला तो दोपहर में किसी राहगीर ने नदी के पार एक बाइक गिरी होने की सूचना दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे जहां मिट्टी की ढांग के नीचे मासूम अली का शव बरामद हुआ। घटना से परिजनों में मातम है।