राजपुरा में स्वास्थ्य शिविर में 1128 ने पंजीकरण कराया
हल्द्वानी। जीआईसी राजपुरा में स्वास्थ्य शिविर में 1128 ने पंजीकरण कराया। 863 को दवा बांटी गई। इस दौरान कोविड वैक्सीन लगाई गई और बच्चों का टीकाकरण भी हुआ। मेेले में विभिन्न विभागों के 20 स्टाल लगाए गए थे।
रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में निरीक्षण करते एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्रा
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने क्षेत्रवासियों से जनहित में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने कहा प्रत्येक विकासखंडों में शिविरों आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, पार्षद मुन्नी कश्यप, राधारानी के अलावा महेश चंद्र, नायब तहसीलदार हरीश चंद्र, जिला क्षय रोग अधिकारी राजेश डबरियाल, प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन प्रमोद भट्ट ने किया।
मेले में महिला एवं समाज कल्याण विभाग के 15 और वृद्धापेंशन के 15 फार्म भरे गए। 200 लोगों की मलेरिया जांच,180 लाभार्थियों को आयुर्वेदिक, 98 लोगों को होम्योपैथिक दवाइयां बांटी गई। 40 बाल विकास परियोजना के फॉर्म जमा हुए। 140 के आखों की जांच, 86 के दांतों की जांच, पांच लोगों को कोविड वैक्सीनेशन और 10 बच्चों टीकाकरण किया गया। 60 लाभार्थियों के राशन कार्ड संबंधी कार्य और नौ के आय प्रमाण पत्र बने। 120 हेल्थ आईडी कार्ड, 242 शुगर जांच, 72 खून की जांच, 72 हड्डी संबंधी जांच की गई।
सर्वर के काम नहीं करने से दिक्कत
सर्वर के काम नहीं करने से आधार कार्ड और आधार से लिंक होने वाले कार्य नहीं हो सके और लोग निराश दिखे। आयुष्मान कार्ड भी बेहद कम बन सके।
बाक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम
स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी की ओर से बालक-बालिकाओं की बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 35 किलो भार वर्ग में निकिता पहले, सृष्टी दूसरे स्थान पर रहीं। 40 किलो भार वर्ग में सौम्या पहले, मीनाक्षी दूसरे स्थान पर रहीं। 48 किलो भार वर्ग में भावेश, शिवा, 50 किलो भार वर्ग में ओम, लवेश और 52किलो भार वर्ग में निशा व माही ने बाजी मारी। 54 किलो भार वर्ग में हर्ष और निखिल ने जीत दर्ज की। संचालन प्रशिक्षिका विमला रावत ने किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रशिका सिद्दीकी, बबीता बिष्ट, जानकी कार्की, गोविंद लटवाल, संजय सिंह गौड़ा, विनय जोशी आदि मौजूद रहे।