समाप्त हुई 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा
रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार को समाप्त हो गईं हैं। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में सिर्फ ऊधमसिंह नगर में एक नकलची पकड़ा गया। अंतिम दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4018 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बोर्ड ऑफिस अब कॉपियों के मूल्याकंन में जुटने की तैयारी कर रहा है।
अल्मोड़ा में डीएम आवास तक पहुंची जंगल की आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
28 मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलीं। मंगलवार को हाईस्कूल में संस्कृत, इंटर में अंग्रेजी, कृषि भाग एक व दो की परीक्षाएं हुईं। हाईस्कूल संस्कृत में पंजीकृत 75810 में से 2240 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हरिद्वार में 468, देहरादून में 147, उत्तरकाशी में 57, टिहरी में 91, पौड़ी में 91, चमोली में 45, रुद्रप्रयाग में 34, पिथौरागढ़ में 76, चंपावत में 53, अल्मोड़ा में 75, बागेश्वर में 46, नैनीताल में 130 और ऊधमसिंह नगर में 927 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए चोरों ने युवक से मारपीट की
इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा में पंजीकृत 91667 परीक्षार्थियों में से 1743 अनुपस्थित रहे। कृषि भाग एक व दो में 1280 में से 35 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि जल्द ही मूल्याकंन शुरू हो जाएगा।