संगीनों के साये में हुआ अंतिम संस्कार
रामनगर (नैनीताल)। कच्ची शराब बेचने के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति की सोमवार को हवालात में हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत के मामले में चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए चाहिए 6000 पुलिस कर्मी
मामले में मालधन पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को चौकी से हटा दिया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक राज सिंह के परिजनों ने चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद्र, सिपाही जयवीर, प्रदीप, कमल, ललित गोस्वामी पर आरोप लगाया था। आरोपों के आधार पर सभी को चौकी से हटा दिया है। कोतवाली के एसआई नरेंद्र कुमार को मालधन चौकी भेजा गया है। संवाद
पुलिस के पहरे में बंदी का अंतिम संस्कार
रामनगर (नैनीताल)। मालधन के तुमड़िया डाम एक में पुलिस बल की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। हवालात में हालत बिगड़ने के बाद बंदी की मौत होने से ग्रामीणों में आक्रोश था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। जब शव घर पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों ने विरोध जरूर किया, लेकिन पुलिस बल के सामने सभी शांत हो गए। अंतिम संस्कार के बाद भी क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
15 साल में देश फिर से बनेगा अखंड भारत, रास्ते में जो आएंगे वह मिट जाएंगे
बुधवार सुबह हल्द्वानी में राज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह का पोस्टमार्टम हुआ। दोपहर एक बजे पुलिस एंबुलेंस में बंदी राज का शव लेकर उसके घर पहुंची। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की मां, पत्नी और बच्चों ने पुलिस के समक्ष विरोध जताया। मां बार-बार पुलिस पर बेटे को मारने का आरोप लगा रही थी। महिला पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाकर शांत किया। क्षेत्र के कांग्रेस नेता ओमप्रकाश, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी आदि ने भी परिजनों को समझाया। घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्मशान घाट पर राज सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।
एसपी सिटी के समझाने पर माने ग्रामीण
राज का शव जब घर पहुंचा तो ग्रामीणों में आक्रोश था। सिविल ड्रेस में पहुंचे एसपी सिटी जसवंत सिंह ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। एसपी सिटी के आश्वासन पर गुस्साए ग्रामीण शांत हो गए। एसपी सिटी के अलावा मौके पर एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, इंस्पेक्टर एलआईयू संजीव तिवारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई मनोज नयाल, भगवान सिंह महर, कविंद्र शर्मा, वीरेंद्र बिष्ट आदि थे।
कालाढूंगी, हल्द्वानी से पहुंची फोर्स
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कालाढूंगी, हल्द्वानी थाने की पुलिस फोर्स को तैनात किया था। मौके पर एक प्लाटून आरएएफ भी तैनात की थी। सीओ ने बताया कि एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है।
दो डॉक्टरों के पैनल में वीडियोग्राफी के साथ राज सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शराब के सेवन की वजह से युवक के लीवर और किडनी में दिक्कतें थीं। राज सिंह को बीपी की बीमारी भी थी। मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है। जांच में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल
ये था मामला
राज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी तुमड़िया डाम एक को पुलिस ने 10 अप्रैल की शाम 65 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को रामनगर कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया। हवालात में तबीयत बिगड़ने के बाद राज को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार दोपहर तीन बजे उसकी मौत हो गई थी।