उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 3-0 से हराया
रुद्रपुर। 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को पुरुष वर्ग के लीग मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने जम्मू कश्मीर की टीम को 3-0 से शिकस्त दी। वहीं महिला वर्ग में मेजबान उत्तराखंड की टीम चंडीगढ़ से 3-0 से हार गई।
कहीं जंगल जल रहे, कही भीषण गर्मी, शारदा सागर डैम के गांवों में बाढ़ जैसे हालात
उत्तरांचल वॉलीबाल संघ और उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल के बाद राउंड टू नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथलेश सिंह ने कहा कि पुरुष वर्ग में राजस्थान की टीम ने तेलंगाना को 3-0, मणिपुर ने छत्तीसगढ़ को 3-2, कर्नाटक ने उत्तराखंड को 3-1, चंडीगढ़ ने मध्यप्रदेश को 3-0, पुडुचेरी ने बिहार को 3-1, हरियाणा ने आंध्रप्रदेश को 3-0, उड़ीसा ने महाराष्ट्र को 3-0 और असम ने लद्दाख को 3-0 से शिकस्त दी। कहा कि महिला वर्ग में कर्नाटक की टीम ने 3-0, उड़ीसा ने पंजाब को 3-1, पुडुचेरी ने बिहार को 3-1, दिल्ली ने तेलंगाना को 3-2, आंध्रप्रदेश ने झारखंड को 3-0 व राजस्थान ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराया।
वीएफआई से मिली जानकारी के मुताबिक पहले दिन उद्घाटन समारोह होने के चलते मैच का शेड्यूल बिगड़ गया। 35 मुकाबलों के बजाए मात्र 16 मुकाबले ही हो सके। वहीं दूसरे दिन पहले दिन के छूटे मुकाबलों को भी खेला गया है। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम में रात 10 बजे तक मैच चल रहे हैं। वहां उत्तरांचल वॉलीबाल संघ के महासचिव मृत्युंजय, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, कौशल कुमार, बबलू दिवाकर, लक्ष्मण सिंह टाकुली, राजेंद्र भाकुनी, कमल सक्सेना आदि थे।
हरिद्वार में बैसाखी स्नान को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी
–
इंसेट- त्रिपुरा की टीम खेल में शामिल नहीं होने से दिल्ली व यूपी की टीम को मिली बढ़त
रुद्रपुर। त्रिपुरा वॉलीबाल एसोसिएशन की ओर से 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा में प्रतिभाग करने की हामी भरने के बाद भी टीम नहीं पहुंची। ऐसे में पहले ही वीएफआई की ओर से पूल मैच का शेड्यूल तैयार कर लिया गया। 11 अप्रैल को पहले दिन दिल्ली व त्रिपुरा की टीम के बीच मैच होना था। ऐसे में त्रिपुरा की टीम के नहीं होने से दिल्ली की टीम को बढ़त मिली। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को उत्तरप्रदेश के साथ त्रिपुरा का मुकाबला होना था। टीम के नहीं होने से यूपी की टीम को भी बढ़त मिली। बुधवार को भी केरल व त्रिपुरा और गुजरात व त्रिपुरा का फिक्सर बनकर तैयार है। ऐसे में केरल व गुजरात की टीम को बढ़त मिलेगी।
750 में से 60 वॉलीबाल खिलाड़ी चुने जाएंगे
रुद्रपुर। 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में देशभर से आए 528 खिलाड़ियों में से सिर्फ 60 खिलाड़ियों का चयन इंडिया कैंप के लिए होगा। इसके बाद देश की वॉलीबाल टीम तैयारी होगी, जो अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल मुकाबलों में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
भारतीय वॉलीबाल महासंघ (वीएफआई) की ओर से देश की टीम को मजबूत बनाने के लिए 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों को परखा जा रहा है। वीएफआई की महिला व पुरुष चयन समिति की चार सदस्यीय टीम अटैकर, लिफ्टर, ब्लाकर व लिब्रो खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए है। चयन समिति की ओर से महिला व पुरुष वर्ग में 30-30 खिलाड़ियों को इंडिया कैंप के लिए चुना जाएगा। कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों को साईं के कोच भारतीय टीम में खेलने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद खिलाड़ियों के आपस में मैच कराए जाएंगे। इसमें 18-18 खिलाड़ियों को इंडिया टीम के लिए रखा जाएगा।
भारतीय वॉलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि इस बार वीएफआई की ओर से वॉलीबाल के खिलाड़ियों का इंडिया कैंप भुवनेश्वर में आयोजित हो सकता है।
लद्दाख के खिलाड़ी ट्रेन में ही भूल गए जर्सी
रुद्रपुर। पहली बार यूथ नेशनल में आने की उत्सुकता से लद्दाख के
खिलाड़ी ट्रेन में अपने नाम की जर्सी भूल गए। टीम कोच अशरफ जहांगीर ने कहा कि जर्सी भूलने से रुद्रपुर के स्थानीय बाजार से सभी खिलाड़ियों ने दूसरी जर्सी खरीदी। इसके बाद प्रतियोगिता में भाग लिया। संवाद
प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ी हुए चोटिल
रुद्रपुर। मंगलवार को स्टेडियम में पुदुचेरी और बिहार की टीम के बीच मुकाबला चल रहा था। इस दौरान पुदुचेरी के खिलाड़ी के हाथ पर चोट लग गई। दूसरे कोर्ट में तेलंगाना और राजस्थान की टीम के बीच चले मुकाबले में एक खिलाड़ी के पांव में मोच आ गई। दूसरे साथी उसे उठाकर इलाज के लिए मेडिकल टीम के पास ले गए। संवाद
हवा चली तो राहत मिली, प्रभावित हुआ खेल
रुद्रपुर। मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल व हवा चलने से खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन खुले मैदान में वॉलीबाल मुकाबले होने से हवा चलने पर खेल भी प्रभावित हुआ।