भाग दौड़ के जीवन से दूर आत्म चिंतन करना है तो केदारनाथ स्थित मेडिटेशन केव में चले आइए, 3000 हजार रुपये में करिए ध्यान
देहरादून : भाग दौड़ के जीवन से दूर आत्म चिंतन करना हो या एंकात में प्रकृति के बीच रहना का मन हो तो आप केदारनाथ स्थित ध्यान गुफा में ठहर सकते है। बता दें कि 18 मई 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी गुफा में ध्यान किया था। तब से इस मेडिटेशन केव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
तीन मई से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा
आगामी तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए अभी होटल और वाहनों की बुकिंग में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में केदारनाथ धाम में स्थित ध्यान गुफा की कपाट खुलने से लगभग एक माह पूर्व ही जून तक के लिए आनलाइन बुकिंग हो चुकी है। यहां से न सिर्फ आपको हिमालय का मनोरम दृश्य दिखेगा, बल्कि आप खुद को हिमालय की सबसे ऊंचाई पर महसूस करेंगे।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता जल्द लागू की जाएगी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा