रेत बजरी लदे चार ट्रक सीज, खनन माफियाओं पर दो लाख रुपये का जुर्माना
खनन माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तहसील डोईवाला क्षेत्र में रविवार को उपजिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने औचक छापा मारकर रेत बजरी से लदे चार ट्रकों को पकड़ लिया है। उपजिलाधिकारी ने जब ट्रक चालकों से खनन के कागजात मांगें तो वे कोई कागज नहीं दिखा सके। ऐसे में रेत बजरी से लदे वाहनों को सीज करते हुए खनन माफियाओं पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से हरियाणा से लायी जा रही रेत बजरी से लदे ट्रको को भी पकड़ा।
प्रेमनगर क्षेत्र में दो लोगों ने की आत्महत्या
उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों में अवैध तरीके से रेत बजरी लायी जा रही थी। शुक्रवार शाम की तरह शनिवार सुबह भी राजस्व विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा, थाना प्रभारी डोईवाला चंद्रशेखर, जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी , कर्मचारी शामिल थे। दूसरी ओर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि जिले में खनन माफिया अवैध खनन करने के साथ ही सरकार को राजस्व का नुकसान ना पहुंचा सकें, इसके लिए सभी उपजिलाधिकारियों को विशेष जांच अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। बताया कि जिले में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।