लीसा फैक्टरी छटिया में आग लगाने से चार करोड़ रुपये की क्षति
गरुड़ (बागेश्वर)। डंगोली के छटिया गांव में पांच करोड़ रुपये लागत से बनी रिद्धि सिद्धि कैमोरिजन फैक्टरी में बृहस्पतिवार रात डेढ़ बजे भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपये का तारपीन तेल और वार्निश जल गया। राजस्व निरीक्षक ने आग से डेढ़ करोड़ की अनुमानित क्षति बताई है तो फैक्टरी स्वामी का ने चार करोड़ के नुकसान का दावा किया है।
विभागीय बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करें : डीएम
घांघली वाया कुलाऊं ग्वालदम मोटर मार्ग पर रिद्धि सिद्धि कैमोरिजन फैक्टरी में बृहस्पतिवार रात एक बजे बिजली शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। घटना के समय फैक्टरी की दूसरी पाली में चार कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई, कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले। आग का धुआं समूचे घांघली, मवई, छटिया, मोहरखान, भिलकोट क्षेत्र में फैला तो गहरी नींद में सोये ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना मिलते ही छटिया के ग्राम प्रधान कुंदन सिंह कबडोला ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि एक भी ग्रामीण आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आग से फैक्टरी के पास खड़ा एक निजी वाहन भी जल गया।
ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन प्रभारी बैजनाथ डुंगर सिंह दमकल की टीम और फायर वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। आग अत्यधिक होने पर उन्होंने एफएसएचओ बागेश्वर से दमकल यूनिट, फायर वाहन, प्रेशर पंप लेकर घटना स्थल को पहुंचने के लिए कहा। फायर टीम आग बुझाने में जुट गई। दमकल टीम ने कपकोट से फायर सर्विस बुला ली। घांघली नदी से पानी पंप कर चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। मजदूरों ने बताया कि फैक्टरी में लाखों रुपये का वार्निश और तारपीन तेल जल गया। एसडीएम गरुड़ राजकुमार पांडे, पटवारी तारा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पटवारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से फैक्टरी में आग लगी। आग से डेढ़ करोड़ रुपये की क्षति हुई है। फैक्टरी स्वामी हीरा सिंह भाकुनी ने मुंबई से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि आग से चार करोड़ रुपये की क्षति हुई है।