विभागीय बैठकों में प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करें : डीएम
अल्मोड़ा। डीएम वंदना सिंह ने नगर निकायों और शहरी क्षेत्र के तहत सभी कार्यालयों में प्लास्टिक से संबंधित सभी वस्तुओं का प्रयोग प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत विभागीय अधिकारियों को सख्ती के साथ इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीएम वंदना ने कहा कि शासन से जारी निर्देश के अनुसार सभी कार्यालयों में प्लास्टिक से संबंधित प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। इसके अनुपालन में विभागीय बैठकों, सेमिनार/कार्यशालाओं में प्लास्टिक से निर्मित सामग्री पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। सभी कार्यालयों में पानी पीने के लिए वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था कर नान प्लास्टिक बोतल प्रयोग में लाए जाएं।
उत्तराखंड में गर्मी का रेड अलर्ट : आज से चार दिन पहाड़ भी तपेंगे, बर्फ
पॉलीथिन बेचने और उपयोग करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई
बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने कहा कि जिले में 50 माइक्रॉन से कम का प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने को कहा। अधिकारियों से प्लास्टिक बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पॉलीथिन उन्मूलन के लिए बाजारों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक में डीएम ने व्यापारियों से अपनी प्रतिष्ठानों में रखी पॉलीथिन तत्काल हटाने के लिए कहा। राजस्व और अधिशासी अधिकारियों को व्यापार मंडल के साथ बैठक कर पॉलीथिन में सामान न बेचने के लिए प्रेरित करने के निर्देेश दिए। स्कूलों कार्यालयों में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करने को कहा। सभी अधिकारियों से अपने कार्यालयों में भी आदेश जारी करने के निर्देेश दिए। अधिशासी अधिकारियों से निकायों में नियमित सफाई करवाने और निकाय को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कहा। सड़क महकमे के अधिकारियों से अपने क्षेत्रों में सड़क किनारे जमा प्लास्टिक और कूड़ा नियमित साफ करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, डीएफओ हिमांशु बागरी, सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा, सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्या, एसडीएम हर गिरी, ईई राजकुमार, संजय कुमार पांडेेय आदि मौजूद रहे।