टीकाकरण ने लोगों को दी बीमारियों से लड़ने की ताकत
रुद्रपुर। कोरोना के टीकाकरण ने लोगों को बीमारियों से लड़ने की दी ताकत दी है। लोगों के अंदर भरोसा जगा है। इसका असर यह हुआ है कि सर्दी व जुकाम आदि के मरीज पहले के मुकाबले करीब आठ से 10 गुना तक कम हो गए हैं। जिला अस्पताल तक अब सिर्फ 15 से 20 मरीज ही नियमित रूप से सर्दी व जुकाम का इलाज करा रहे हैं।
दो दिन तक महिला को रखा भूखा प्यासा, मारपीट भी की
कोरोना की दूसरी लहर के बाद मौत का आंकड़ा बढ़ा तो सामान्य सर्दी जुकाम होने पर भी लोगों की सांस ऊपर-नीचे होने लगी थी जिसमें लोग कोरोना की दहशत में अस्पताल पहुंच रहे थे। स्थिति यह थी कि नियमित रूप से करीब 150 से 200 मरीज तक जिला अस्पताल में फ्लू की शिकायत कर रहे थे। कोरोना सैंपलिंग के बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा था, अन्यथा जुकाम की दवा देकर वापस घर भेजा जा रहा था। जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के प्रसार के बाद अब सर्दी-जुकाम की दहशत भी खत्म हो गई है।
जुकाम होने पर लोग चार से पांच दिन में खुद ही ठीक हो जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब भी कुछ मामलों में कोरोना के स्ट्रेन हैं लेकिन अब लोगों में टेरर खत्म हो गया है। लोगों में कॉमन फ्लू लाइट सिम्टम मिल रहे हैं। अस्पताल पहुंचने वाले ज्यादातर मरीजों में ड्राई कफ की समस्या हो रहा है। उनके अनुसार दूसरी लहर के बाद से ही वैक्सीनेशन वाले मरीजों में मृत्यु के मामले कम देखने को मिले हैं, हाईपर टेंशन, आर्गन फेल्योर व अन्य बीमारियों के चलते ही ज्यादातर लोगों की मौत हुई है।
मल्टीविटामिन की खरीद भी हुई कम
कोरोना महामारी के दौरान विटामिन और एंटीबायोटिक खरीदने की होड़ शुरू हो गई थी जिसके चलते बाजार में इन दवाओं की कमी सी हो गई थी। दवाइयां महंगे रेट पर बिकने लगी थी। अब बाजार में यह दवाएं कुछ गिने-चुने लोग ही खरीद रहे हैं। पहले विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, एजिथ्रोमाइसिन, डाक्सीसाईक्लीन आदि दवाइयों की मांग ज्यादा थी। जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक कृष्ण पाल राठी ने बताया कि अब दवाओं की मांग सामान्य हो गई है।