पहाड़ से नीचे गिरे मलबे में दबने से तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की जखोली तहसील के लुठियाग गांव से बुरी खबर सामने आयी है| दरअसल पहाड़ से मिट्टी दरकने से तीन महिलाओं की उसमें दबकर मौत हो गयी है| सूचना के बाद मौके पर पहुंची डीडीआरएफ एवं प्रशासन की टीम ने तीनों शवों को निकाल लिया है| वहीं, इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है|
37 शहरों के अस्पतालों में खोले जा रहे आयुर्वेद सेंटर, 1 मई से मिलेगा इलाज
जानकारी के मुताबिक, जखोली तहसील के लुठियाग गांव की तीन महिलाएं गांव के पास ही मिट्टी लेने गईं थीं| इसी बीच अचानक पहाड़ी दरकने के कारण तीनों महिलाएं खान में ही दब गईं| यही नहीं, इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| वहीं, जब कुछ लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी| इसके बाद डीडीआरएफ और जखोली तहसील प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया| करीब दो घंटे की कवायद के बाद तीनों महिलाओं को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी|
हरीश रावत ने वीआइपी कल्चर पर उठाए सवाल, बोले- चिकित्सकों का पेशा संवेदनशील; उनका सम्मान करें
जिला प्रशासन ने बताया कि जखोली तहसील के लुठियाग गांव की मिट्टी में दबकर मरने वाली महिलाओं के नाम आशा देवी (40 साल ), माला देवी (52 साल) और सोना देवी (48 साल) हैं| वहीं, एसडीएम ऊखीमठ परमानंद राम की मौजूदगी में तीनों शवों को बाहर निकाला गया है| इसके साथ एसडीएम ने कहा कि जहां हादसा हुआ है वह क्षेत्र टिहरी जिले में पड़ता है, इसलिए इस संबंधित क्षेत्र से राजस्व टीम बुलाई गई है| साथ ही कहा कि दोनों जगहों की टीमों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया जाएगा|