हल्द्वानी में पानी के लिए हाहाकार
गर्मियों का मौसम आते ही कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में पानी की किल्लत होने लगी है.तल्ली हल्द्वानी, दमुवाढूंगा, राजपुरा समेत कई इलाकों में पानी का गहरा संकट है और लोगों को पानी के लिए जल संस्थान के कार्यालय में प्रदर्शन तक करना पड़ रहा है| जल संस्थान टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति कर रहा है|
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड में दिखी
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एनके श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मियों में हल्द्वानी शहर के लोगों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए जल संस्थान पूरी तैयारी कर रहा है. जल संस्थान के 8 टैंकर रोजाना शहरवासियों को पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं|
लाल बुरांश से बना हुआ शरबत हृदय रोग के लिए कारगर
गर्मियों में पानी न आने की सबसे बड़ी वजह भू-जल का स्तर कम होना है| साथ ही गर्मी के मौसम में नलकूप खराब होने की वजह से भी लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है|