चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार एक्शन मोड में दिखी
देहरादून. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां गति पकड़ रही हैं, तो वहीं श्रद्धालुओं का भी उत्साह बढ़ता दिखने लगा है| 4 अप्रैल से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाली है और अभी से इसके लिए लोग पूछताछ करने लगे हैं. इस सेवा के लिहाज़ से श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल हेली सेवा का किराया (Heli Service Fare) नहीं बढ़ेगा और श्रद्धालुओं को वही कीमत अदा करनी होगी, जो 2020 में थी| हालांकि पिछले दो सालों में इस सेवा का उपयोग Covid-19 के चलते उपयुक्त ढंग से नहीं हो सका, लेकिन इस साल इसके सुचारू होने की उम्मीद है|
कांगड़ाः बगलामुखी मंदिर के पास ट्राला पेड़ से टकराया
नागरिक उड्डयन विभाग ने जब 2020 में केदारनाथ हेली सेवा के लिए नौ ऑपरेटरों को फाइनल किया था, तब टेंडर के अनुसार किराया तीन सालों के लिए सुनिश्चित किया गया था| एक खबर के मुताबिक ताज़ा अपडेट ये है कि विभाग ने चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर इस सेवा के लिए बुकिंग इस बार एक महीने पहले ही शुरू कर देने का फैसला किया है| विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं| 4 अप्रैल से शुरू होने वाली इस बुकिंग के तहत हेली सुविधा के 70 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन होंगे जबकि बाकी 30 फीसदी मौके पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए रहेंगे|
आम आदमी पार्टी पर बोली प्रतिभा सिंह
हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा करने वालों के लिए एक तरफ के किराये के तौर पर गुप्तकाशी से 7750, फाटा से 4720 और सिरसी से 4680 रुपये देने होंगे| नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हेलीपैड पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है| जावलकर के मुताबिक यात्रा के पहले ही दिन से हेली सुविधा शुरू हो जाएगी| वास्तव में सीएम पुष्कर धामी ने सचिवालय की बैठक में चार धाम यात्रा के संबंध में निर्देश दिए|
धामी ने दिए ये निर्देश
1. समय पर और संतोषजनक चिकित्सा सुविधा के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो
2. ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल ट्रैफिक प्रबंधन और संचालन के लिए हो
3. चार धाम यात्रियों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाए
4. यात्रियों के लिए यात्रा मार्ग में थोड़ी थोड़ी दूरी पर वॉटर एटीएम लगाए जाएं
5. होटलों में रेट लिस्ट ज़रूरी हो और मिलावट पर कड़ी नज़र रखी जाए