नैनीताल जिले में बनाए 110 केंद्र
उत्तराखंड में पांच साल के बाद पीसीएस परीक्षा (Uttarakhand PCS Exam News) होने जा रही है| आगामी 3 अप्रैल यानी रविवार के दिन यह परीक्षा होनी है| स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एक्जाम 2021 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं|
नैनीताल में कूड़ेदान से भड़की आग की चपेट में आया जंगल, 2 कारें भी जलकर खाक
इसके लिए नैनीताल जिले के 110 केंद्रों को चुना गया है. यह परीक्षा 318 पदों के लिए हो रही है|
धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है हैंडलूम का काम
नैनीताल जिले के 110 केंद्रों में से 23 नैनीताल में, 74 केंद्र हल्द्वानी और 13 केंद्र रामनगर में बनाए गए हैं. इस परीक्षा को लेकर नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM) ने अधिकारियों के साथ बैठक कर ली है. सभी अधिकारियों को इस परीक्षा की महत्वता को देखते हुए इसे गंभीरता से लेने के निर्देश भी दिए गए हैं.