spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_img
spot_img
Monday, March 20, 2023

नैनीताल में कूड़ेदान से भड़की आग की चपेट में आया जंगल, 2 कारें भी जलकर खाक

नैनीताल/टिहरी उत्तराखंड में गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाओं के बीच दो दुर्घटनाओं की भी खबर है, जिनमें गुरुवार को आग लगने के चलते काफी नुकसान हुआ| नैनीताल में देर रात शहर के बीच आग लगने से 2 गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं और जंगल भी स्वाहा हो गया| इस घटना के कारणों के बारे में फिलहाल पता नहीं चल सका है| उधर, टिहरी में नेशनल हाईवे पर एक मोटरसाइकिल के सड़क पर ही पलट जाने से आग लग गई| बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया|

उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए नयी मुसीबत

नैनीताल में राजपुरा के पास गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात आग लगने की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह कूड़ेदान से फैली. शुक्रवार सुबह तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू कर लिया| घटना के एक चश्मदीद शंकर ने न्यूज़18 को बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास एक धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी थी और उसके बाद सबने देखा, तो आग लग चुकी थी|कूड़ेदान से फैली आग जंगल तक पहुंच गई और मौके पर खड़ी दो अल्टो कारें भी इसकी चपेट में आ गईं|

उत्तराखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका

इधर, टिहरी में एनएच 94 पर ताछिला के पास एक दुर्घटना में एक बाइकसवार आग की चपेट में आ गया. सड़क पर बाइक पलटने के बाद जल उठी, तो 23 वर्षीय बाइकसवार घायल हो गया. घायल युवक को नरेंद्र नगर अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया|

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,000FansLike
545FollowersFollow
3,000FollowersFollow
700SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts

error: Content is protected !!
× Live Chat
%d bloggers like this: