देहरादून में रिंग रोड के लिए 100 करोड रुपए की मंजूरी
पहले चरण में आशारोड़ी- बड़ोंवाला-झाझरा बाईपास का कार्य जल्द होगा शुरू,डीपीआर का काम पूरा
देहरादून: राजधानी देहरादून को जाम की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में रिंग रोड निर्माण का काम शुरू हो सकेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत पहले चरण में 100 करोड रुपए की मंजूरी भूमि हस्तांतरण के लिए दे दि है।
प्रेम नगर रायपुर रोड क्षेत्र में आ रहे गंदे पानी से भड़के स्थानीय लोग, दी आंदोलन की चेतावनी
शीघ्र भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआई की ओर से भूमि का अधिग्रहण कर प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा पहले चरण में यह मंजूरी 12 किलोमीटर हिस्से के लिए दी गई है। राजधानी देहरादून में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। वर्तमान में मुख्य और लिंक मार्ग सुगम यातायात की दृष्टि से नाकाफी साबित हो रहे हैं। वीआईपी मूवमेंट वाहनों का दबाव और राजधानी की जरूरत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने शहर के हर हिस्से को जोड़ने के लिए 116 किलोमीटर रिंग रोड की योजना तैयार की थी|
जिस पर करीब ₹2500 करोड रुपए अनुमानित खर्च आएगा नोडल अधिकारी व प्रमुख अभियंता लोनिवि सीएन पांडे ने बताया कि पहले फेज में आशारोड़ी-बड़ोंवाला-झाझरा (नंदा की चौकी) बाईपास के 12 किलोमीटर हिस्से में काम शुरू होगा। इसके लिए डीपीआर का काम पहले ही पूरा हो गया है। इसका 3-डी गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है। जबकि भूमि मुआवजा राशि मंजूर हो चुकी है। वन भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही जारी है शीघ्र ही एनएचएआई की ओर से टेंडर जारी किए जाएंगे।
सेंट जोसेफ स्कूल में 350 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया
तीन हिस्सों में बनेगी रिंग रोड
आशारोड़ी-बड़ोवाला-झाझरा (नंदा की चौकी) बाईपास कुल लंबाई 12 किलोमीटर।
झाझरा (नंदा की चौकी) गढीचौक- डांडा-पेसिफिक गोल्फ- रायपुर- गुलरघाटी- नकरौंदा-हररावाला कुल लंबाई 63 किलोमीटर।
हरावाला-रिस्पनापुल- आईएसबीटी-आशारोड़ी कुल लंबाई 31 किलोमीटर।