प्रेम नगर रायपुर रोड क्षेत्र में आ रहे गंदे पानी से भड़के स्थानीय लोग, दी आंदोलन की चेतावनी
रायपुर चुना भट्टा के पास में प्रेम नगर विंग नंबर 1 में लोग पिछले कई महीनों से गंदे और बदबूदार पानी से परेशान हैं इस संबंध में उन्होंने कई बार जल संस्थान के साथ ही कैंट बोर्ड में भी शिकायत की है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है नाराज स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
सेंट जोसेफ स्कूल में 350 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया
रायपुर चुना भट्टा निवासी अनिल कुमार गोयल ने बताया कि 1 महीने से अधिक समय से क्षेत्र के लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उधर प्रेम नगर के पिन नंबर एक निवासी रवि भाटिया ने बताया कि यह समस्या पिछले कई दिनों से। वही जल संस्थान के ईई सेंट्रल आशीष भट्ट ने कहा कि यहां कुछ घरों के कनेक्शन काफी पुराने थे जो नालियों से सटे हुए थे पाइप जर्जर होने के कारण इन के माध्यम से घरों में गंदा पानी जा रहा था बताया कि कनेक्शनों और लाइन को चेक किया जा रहा है जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान कर लिया जाएगा।