ग्रामीणों की सहायता के लिए आगे आया आसाराम जनकल्याण फाउंडेशन, किया फ्री डेंटल चेक अप
मेरठ:आज दिनांक 14 मार्च दिन सोमवार सुभारती डेंटल कॉलेज मेरठ के दंत चिकित्सकों द्वारा दांतो की जांच का एक शिविर आसाराम जन कल्याण फाउंडेशन की सहायता से स्थान ग्राम बनवारीपुर जिला मेरठ में आयोजित किया गया |
इसे भी पढ़ें👉👉यथार्थ घटनाओं पर आधारित है फिल्म द कश्मीर फाइल्स: अजेय कुमार
जिसके अंदर ग्राम वासियों के दांतो की जांच तथा सफाई का कार्य किया गया और उन्हें दांतो की समय-समय पर सफाई के होने वाले महत्व अच्छे से समझाएं गए|
जांच शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉक्टर मोहिनीश मुच्छल तथा उनके सहायक डॉ वैभव, डॉ आकांक्षा, डॉ आदिति, डॉ शिवानी, डॉ सिमरन, डॉ अनुष्का, शामिल रहे जांच शिविर को ग्राम वासियों द्वारा अच्छा सहयोग मिला तथा सफल रहा| महेश त्यागी, अंकुर गोयल, अर्जुन त्यागी, सौरव शर्मा, कालू व अन्य ग्रामीण वासियों के सहयोग से शिविर का समापन अच्छे से हुआ|डॉक्टर संचित प्रधान का विशेष योगदान सराहनीय रहा।