लक्सर में दोस्तों के साथ गए युवक की गोली मारकर हत्या, रास्ते पर मिला शव
इसे भी पढ़ें👉👉रिस्पना से बिंदाल नदी पर बनने जा रही है एलिवेटेड रोड, शहर को जाम से मिलेगी राहत
यह घटना लक्सर थाना क्षेत्र की है दोस्तों के साथ निकले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया है सूचना मिलते ही एसपी और एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली पुलिस मृतक के दोष की तलाश कर रही है|
लक्सर कोतवाली की राय से रिपोर्टिंग चौकी के अंतर्गत पड़ने वाले गांव हबीबपुर उड़ी निवासी आनंद (30) पुत्र रोड़ा नगर के एक नर्सिंग अस्पताल में साइकिल स्टैंड का काम देखा था |वर्तमान में वह शुगर मिल के पास स्थित विकास कॉलोनी में किराए पर परिवार के साथ रह रहा था|शुक्रवार रात आनंद का दोस्त संजय उसे बुलाकर अपने साथ ले गया था| देर रात को संजय घर वापस आ गया था |लेकिन आनंद घर नहीं लौटा था |परिजनों ने संजय से आनंद के बारे में जानकारी ली तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया |
इसे भी पढ़ें👉👉अब राशन कार्ड बनने का इंतजार हुआ खत्म, आज ही आवेदन करें
इसके बाद परिजन संजय को साथ लेकर आनंद की तलाश करने लगे लेकिन आनंद का कहीं पता नहीं लगा सुबह तक परिजन और संजय उसकी तलाश करते रहे| इस बीच संजय आनंद के परिजनों को छोड़कर लापता हो गया |वहीं शनिवार सुबह केहड़ा गांव से लक्सर आने वाले रास्ते पर लोगों ने आनंद को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी|